प्रिय मित्रों,
जी हां मित्रों, स्वास्थ के क्षेत्र में आयुर्वेद किसी जादू से कम नहीं, प्रथम सुख निरोगी काया के अनुसार आयुर्वेद का उद्देश्य ही स्वास्थ संरक्षण है अर्थात् व्यक्ति कभी बीमार ही ना हो ऐसा उपाय करना। स्वस्थ, प्रसन्न एवं दीर्घायु रहते हुए भौतिक एवं शारीरिक सुखों का भोग करने हेतु रसायन एवं बाजीकरण (Rejuivination and Aphrodisiacs Treatment) आयुर्वेद चिकित्सा की एक अद्भुत शाखा है जिससे व्यक्ति में घोड़े (बाजी) जैसी सेक्स पावर आ जाती है।
इसी प्रकार रोगी की चिकित्सा हेतु उपद्रव (Side effect) रहित प्राकृतिक जड़ी- बूटियां से निर्मित औषधियों द्वारा संशमन चिकित्सा (Palliative treatment) तथा जीर्ण-जटिल रोगों से मुक्ति हेतु पंचकर्म द्वारा संशोधन चिकित्सा (Detoxification- Radical cure) अमृत तुल्य है।
इस प्रकार मित्रों आयुर्वेदिक अमृत है कृपया इसे पहले आजमाएं फिर विश्वास करें। *हार्दिक शुभकामनाएं आप का हेल्थ केयर एक्सपर्ट Dr Rajesh katiyar, Vandana Medicare multi speciality ayurvedic hospital ambedkar puram awas Vikas 3 kalyanpur kanpur 983914147