प्रिय मित्रो,
कुछ रोग ऐसे हैं जिनका आधुनिक विज्ञान भी अभी तक न तो उसका कारण (Causes) खोज सका है तथा ना ही उसकी चिकित्सा (Treatment).
Fibromyalgia
Firbo – तंतु – Fiber
Myal – मांसपेशी – muscle
gia – दर्द – pain
अर्थात् शरीर की मांसपेशियों के प्रत्येक तंतु में होने वाला दर्द। इसमें रोगी को प्रत्येक अंग में दर्द का अनुभव होता रहता है जिस कारण ठीक से नींद भी नहीं आती एवं शारीरिक एवं मानसिक कई लक्षण उत्पन्न हो जाती है। चूंकि इस रोग की कई नैदानिक जांच (Pathological test) इत्यादि नही इसलिए कई बार चिकित्सक भी भ्रमित होकर इसे गठिया (Arthritis) आदि रोग समझकर चिकित्सा करने लगते है जिससे रोग तो ठीक नही होता अपितु अनावश्यक दवाइयों के उपयोग से उनके उपद्रव (Side effect) होने के कारण रोगी की दशा (Condition) और अधिक बिगड़ने लगती है।
आयुर्वेद अनुसार वातनाशक एवं मेध्या रसायन चिकित्सा के साथ ही शिरोधारा, नस्यकर्म, अभ्यंग एवं स्वेदन प्रक्रिया लाभ दायक हैं तथा योग – प्राणायाम अत्यंत आवश्यक है।
डॉ.आर के कटियार, वंदना आयुर्वेद मेडिकेयर सेंटर अंबेडकर पुरम आवास विकास कल्याण पुर कानपुर मो.9839141475